गुरुवार को आगरा में होने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए पहुंचे पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'मैंने नेता जी से आशीर्वाद मांगा है। मैं चाहता हूं वो आगरा आएं।'
इस दौरान अखिलेश अपने चाचा शिवपाल के प्रति तीखे तेवर छोड़ काफी नरम नजर आए। उन्होंने कहा, 'मेरी चाचा शिवपाल से बात हुई है, राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए उन्होंने आशीर्वाद दिया है।'
इतना ही नहीं अखिलेश ने पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह के अधिवेशन में शामिल होने की बात पर कहा, 'मैं खुद उन्हें निमंत्रण देकर आया हूं, नेता जी को अधिवेशन में बुलाया गया है।'
और पढ़ें: सीताराम येचुरी का पलटवार, RSS ने की हिंसा की शुरुआत, सीपीएम पर लगे आरोप गलत
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'किसान के साथ धोखा हुआ, नौजवान को नौकरी नहीं, पार्टी जानबूझकर मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है।'
ताजमहल के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरते हुए अखिलेश ने कहा, 'ताजमहल उनके लिए कोई बड़ी चीज न हो लेकिन, ताजमहल से हजारों लोगों की रोजी रोटी जुड़ी है। यह भारत की पहचान भी है। यहां पर रोजगार में सभी धर्मों की एकता दिखाई देती है।'
और पढ़ें: मदरसों में राष्ट्रगान- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने योगी सरकार के फैसले पर लगाई मुहर
Source : News Nation Bureau