logo-image

जवानों के साथ हुई बर्बरता पर बोले अखिलेश, क्यों जा रही है सीमा पर जान, सख्ती से पेश आए सरकार

जवानों के साथ हुई बर्बरता पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अब बातचीत से काम नहीं चलना है।

Updated on: 02 May 2017, 03:54 PM

नई दिल्ली:

जवानों के साथ हुई बर्बरता पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अब बातचीत से मसले का हल नहीं निकलने वाला है। उन्होंने कहा, 'सरकार को अब पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए।'

अखिलेश यादव ने कहा, 'देश के जवानों के साथ जो बर्बरता हुई है, वह बर्दाश्त के बाहर है। ऐसी स्थिति मे केंद्र सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।'

सोमवार को पुंछ के सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तानी बीएटी ने भारत के दो सैनिकों को मार दिया था। 

और पढ़ें: जवानों की शहादत के बाद बिगड़े भारत-पाक संबंध, कांग्रेस ने कहा बातचीत ही विकल्प

अखिलेश ने कहा, 'सिर्फ बातचीत से कुछ नहीं होगा, पाकिस्तान के साथ केंद्र को सख्ती से पेश आना चाहिए।' इस दौरान यादव ने यह भी कहा कि सरकार को सोचना चाहिए कि आखिर सीमा पर जवान क्यों शहीद हो रहे हैं।

और पढ़ें: अमरिंदर सिंह ने कहा, पाकिस्तानी बर्बरता से निपटने के लिए सेना को मिले फ्री हैंड