यूपी में महागठबंधन की उम्मीदों को झटका, एसपी-बीसपी कांग्रेस से काटने लगे हैं कन्नी

2019 में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाने में लगी समाजवादी पार्टी (एसपी) ने उत्तर प्रदेश में महागठबंधन बनाने की कवायद को झटका देने का संकेत दिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
यूपी में महागठबंधन की उम्मीदों को झटका, एसपी-बीसपी कांग्रेस से काटने लगे हैं कन्नी

अखिलेश यादव और राहुल गांधी ( फाइल फोटो)

कांग्रेस की ओर से नीतीश को महागठबंधन में वापस शामिल करने का न्यौता दिए जाने के ठीक एक दिन बाद विपक्षी एकता में सेंध लगती दिख रही है। 2019 में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाने में लगी समाजवादी पार्टी (एसपी) ने उत्तर प्रदेश में महागठबंधन बनाने की कवायद को झटका देने का संकेत दिया है।

Advertisment

सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव महागठबंधन में कांग्रेस को शामिल करने की इच्छुक नहीं है। वह यूपी से कांग्रेस को केवल रायबरेली और अमेठी की सीट देना चाहते है।

सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव इस बाबत मंगलवार को दिल्ली आने वाले हैं और कई विपक्षी दलों से मिलकर इस मसले पर बात कर सकते हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन नतीजा पक्ष में नहीं आया जिसके बाद हाथी-साइकिल की जोड़ी ने गोरखपुर और फूलपुर में बीजेपी को उसके गढ़ में हराया।

यूपी के राजनीतिक संकेत को समझते हुए अखिलेश ने मायावती से करीबी तो राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस से कन्नी काटना शुरू कर दिया है।

और पढ़ें: 'हिंदू आतंकवाद' का नाम लेकर दिग्विजय ने असली आतंकियों को बचाया: पूर्व गृहसचिव

सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव यूपी चुनाव में पार्टी की दुर्गति के लिए कांग्रेस के साथ को ही जिम्मेदार मानते हैं।

आपको बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इन्हीं दो पारंपरिक सीटों पर चुनाव जीत पाई थी। साथ ही 'सपा परिवार' ने 5 सीटें जीती थीं जबकि बसपा का तो सूपड़ा-साफ हो गया था।

इससे पहले मायावती ने कांग्रेस के गठबंधन के मंसूबों पर पानी फेरते हुए मध्यप्रदेश में अलग से चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है।

सपा के सूत्रों का कहना है कि पार्टी यूपी में त्रिकोणीय मुकाबला चाहती है और महागठबंधन में कांग्रेस को शामिल करने की इच्छुक नहीं है।

और पढ़ें: दिल्ली के सियासी ड्रामे के लिए पीएम मोदी-केजरीवाल जिम्मेदार: राहुल

Source : News Nation Bureau

BSP mayawati Ticket Distribution 2019 Election SP Akhilesh Yadav Mahagathbandhan
      
Advertisment