सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी उठाई ईवीएम मशीन की जांच की मांग, भिंड में निकल रहे है सिर्फ बीजेपी के वोट

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में परीक्षण के दौरान ईवीएम में कथित गड़बड़ी का मामला सामने आया है।

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में परीक्षण के दौरान ईवीएम में कथित गड़बड़ी का मामला सामने आया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी उठाई ईवीएम मशीन की जांच की मांग, भिंड में निकल रहे है सिर्फ बीजेपी के वोट

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में परीक्षण के दौरान ईवीएम में कथित गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जिस पर उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जांच के आदेश दिये है। अखिलेश ने कहा,' मध्यप्रदेश की ईवीएम मशीन में केवल बीजेपी की वोट स्लिप निकलने के मामले की जांच होनी चाहिए।'

Advertisment

बता दें कि भिंड जिले में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने शुक्रवार को व्हीव्हीपीएटी (वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल) के डेमो के लिए दो अलग-अलग बटन दबाए तो कमल के फूल की पर्ची निकली।

इसे भी पढ़ें: MP का ये EVM कमल को ही वोट देता है, क्या मायावती और केजरीवाल के आरोप सही थे, देखें वीडियो

निर्वाचन आयोग ने इस मामले को संज्ञाने में लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। आयोग की एक विशेष टीम रविवार को मशीन का जायजा लेगी। इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी सवाल उठाया है। इसी के तहत केजरीवाल शनिवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से भी मिले। वहीं कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने भी चुनाव आयोग से पूरे मामले की जांच की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस और AAP, केजरीवाल बोले ईवीएम के कीचड़ से तो कमल ही खिलेगा

यूपी विधानसभा चुनावों में बीजेपी की प्रंचड जीत के बाद बहुजन समाज पार्टी की सु्प्रीमो मायावती ने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी का मामला उठाया था। हालांकि चुनाव आयोग ने ऐसी किसी भी तरह की गड़बड़ी से इंकार कर दिया था।

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav
Advertisment