अखिलेश यादव की मांग, सीबीआई करे गोरखपुर हादसे की जांच

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बीजेपी और योगी आदित्यनाथ पर करारा हमला बोला।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बीजेपी और योगी आदित्यनाथ पर करारा हमला बोला।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अखिलेश यादव की मांग, सीबीआई करे गोरखपुर हादसे की जांच

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बीजेपी और योगी आदित्यनाथ पर करारा हमला बोला।

Advertisment

अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'बीजेपी को सीबीआई से लगाव है। सरकार सीबीआई  से गोरखपुर मामले की जांच क्यों नहीं करती है।'

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, 'गरीब लोगों की दावते सड़कों पर ही होती हैं। टेंट सड़क पर लगते हैं। वहीं, पार्टी करते हैं। हमारी सरकार आने पर मैं हर थाने को सभी त्योहार मनाने के लिए 5 लाख रुपये दूंगा।'

अखिलेश का जवाब योगी आदित्यनाथ के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था, 'अगर सड़कों पर नमाज हो सकता है तो कांवड़ यात्रा क्यों नहीं।'

उन्होंने कहा कि 'बीजेपी इतनी बड़ी जीत के बावजूद जनता के बीच जाने से डरती है। हमें कहा गया था कि सपा थाना चलती है। अब कौन चला रहा? अब तो पुलिस ही गुंडई कर रही है।'

यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प को लेकर उन्होंने कहा, 'एक आईपीएस अगर पूर्व सांसद-विधायक से हाथापाई करे तो क्या स्थिति होगी लोकतंत्र की आप समझ सकते हैं।'

इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हिरासत में ले लिए गए थे। अखिलेश समाजवादी पार्टी के नेता प्रदीप यादव से मिलने औरेया जा रहे थे।

हिरासत के बाद अखिलेश यादव को नवाबगंज गेस्ट हाउस ले जाआ गया था। उन्हें हिरासत में लिए जाने की खबर फैलने के साथ ही उत्तर प्रदेश में कई इलाकों में हंगामा शुरू हो गया था।

राज्य के कई इलाकों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बस में तोड़-फोड़ की थी।

सभी राज्यों की खबरों कोढ़ने के लिए क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Akhilesh Yadav
Advertisment