logo-image

सपा में बढ़ी तकरार, मुलायम के बाद अब अखिलेश ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट

मुलायम सिंह की ओर से जारी लिस्ट में अखिलेश के खेमे को नजरअंदाज किया गया और करीबी मंत्री अरविंद सिंह गोप, राम गोविंद चौधरी, पवन पांडे और बृजलाल सोनकर का टिकट काट दिया गया था।

Updated on: 29 Dec 2016, 09:20 AM

highlights

  • अखिलेश ने गुरुवार को बुलाई अपने समर्थकों की बैठक, एक तिहाई नाम उनकी पसंद के नहीं
  • नाराज अखिलेश ने बुधवार शाम शिवपाल के करीबी दो मंत्रियों की छुट्टी की थी 

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश चुनाव की अधिसूचना जारी होने से कुछ हफ्तों पहले अखिलेश यादव और शिवपाल यादव एक बार फिर आमने-सामने हैं।

पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की ओर से बुधवार को जारी की गई 325 उम्मीदवारों की लिस्ट से नाखुश अखिलेश यादव ने अब अपनी लिस्ट भी जारी कर दी है। दोनों की लिस्ट में करीब 79 नामों का फर्क है।

अखिलेश ने इस बीच गुरुवार को अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में अखिलेेश आगे की रणनीति तय करेंगे और यूपी के राजनीति और आगामी चुनाव को देखते हुए कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। 

मुलायम सिंह की ओर से बुधवार को जारी लिस्ट में अखिलेश के खेमे को नजरअंदाज किया गया और करीबी मंत्री अरविंद सिंह गोप, राम गोविंद चौधरी, पवन पांडे और बृजलाल सोनकर का टिकट काट दिया गया था। 

यह भी पढ़ें: अखिलेश के करीबियों का पत्ता साफ, मुलायम ने बांटे बाहुबली अतीक अहमद समेत बर्खास्त मंत्रियों को टिकट

वहीं, अखिलेश की आपत्ति के बावजूद बाहुबली अतीक अहमद सहित शिवपाल यादव की सिफारिश वाले नामों को तरजीह दी गई थी। जबकि अखिलेश अपने पसंसदीदा 403 उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही मुलायम को सौंप चुके थे।

अखिलेश के उम्मीवारों को किया गया नजरअंदाज

रिपोर्ट्स के मुताबिक अखिलेश ने जो 403 नामों की लिस्ट मुलायम को सौंपी थी, उसमें कई नामों को 325 की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया। ऐसे में देखना होगा कि अखिलेश क्या रूख अपनाते हैं।

इन सबके बीच अखिलेश यादव ने भी दे अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बुधवार शाम शिवपाल सिंह यादल के दो करीबी मंत्रियों को हटा दिया।

यह भी पढ़ें: उप्र चुनाव में समाजवादी पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव, नहीं होगा गठबंधन: मुलायम

अखिलेश ने आवास विकास परिषद की उपाध्यक्ष सुरभि शुक्ला को पद से हटाया है। सीएम ने उनके पति डा. संदीप शुक्ला को भी हटाया है। वह उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के सलाहकार थे। दोनों को पीडब्ल्यूडी व सिंचाई मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव के खासे करीबी माना जाते हैं।