अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। उत्तर प्रदेश में अंबेडकर नगर की एक रैली में बोलते हुए उन्होंने एक बार फिर नरेंद्र मोदी के बिजली वाले बयान का करारा जवाब दिया है।
अखिलेश ने कहा, ‘’पीएम मोदी कहते हैं कि हमने बिजली में भी भेदभाव किया है बल्कि हमने तो रमज़ान पर उतनी बिजली नहीं दी जितनी दिवाली पर दी है। पीएम मोदी ने अब बिजली को हिंदू-मुस्लिम में बांट दिया है।’
रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा कि, ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ रेडियो पर मन की बात करते हैं, लेकिन वाराणसी की जनता को पीएम मोदी की बात को बिलकुल समझ नहीं पाई।’
अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘पीएम मोदी मन की बात करना छोड़ दें और काम की बात करना शुरू करें।’
इसके अलावा उन्होंने किसानों के कर्ज माफी पर भी सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि, ‘बीजेपी की सरकार ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसी भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया है, तो ये सरकार यूपी में किसी किसान का कर्ज माफ करेगी क्या।’
नोट के बदले वोट बयान पर अखिलेश को EC का नोटिस
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘बीजेपी को उत्तर प्रदेश में विकास की नहीं बल्कि कब्रिस्तान-श्मशान पर बहस करनी है।’ विकास के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने जनता से कहा कि, ‘हमने पूरे उत्तर प्रदेश में सड़कों का निर्माण कराया है। अगर प्रधानमंत्री उन सड़कों पर चल लें तो वह समाजवादी पार्टी को ही वोट देंगे।’
BJP ki sarkaar ne MP aur Chattisgarh mein kisi bhi kisaan kar karz maaf nahi kiya hai:UP CM Akhilesh Yadav at a rally in Ambedkar Nagar, UP pic.twitter.com/SKuGgFXBaY
— ANI UP (@ANINewsUP) March 7, 2017
गौरतलब है कि अंबेडकरनगर जिले की दूसरी चार सीटों के अलावा आलापुर में भी पहले 27 फरवरी को मतदान होना था, लेकिन आलापुर के सपा उम्मीदवार चन्द्र शेखर कनौजिया के निधन के चलते वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इस सीट पर अब 9 मार्च को वोट डाले जाएंगे।
विधानसभा चुनावों से जुड़ी और ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau