उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के बीच होने जा रहे महागठबंधन (Grand Alliance) का आज शनिवार को ऐलान हो गया.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ स्थित ताज होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस महागठबंधन की घोषणा की. मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों पर सपा और बसपा 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
मायावती ने कहा कि उनके गठबंधन में अजीत सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल (RLD) शामिल नहीं होगी. प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा गया कि रायबरेली और अमेठी सीट पर महागठबंधन का कोई उम्मीदवार नहीं होगा.
उधर, सपा-बसपा के महागठबंधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी प्रतिक्रिया आ गई है. ममला बनर्जी ने अखिलेश यादव और मायावती के इस महागठबंधन का समर्थन किया है.
Source : News Nation Bureau