
(स्रोत: सोशल मीडिया)
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के दखल के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कुछ मुलायम नज़र आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि शिवपाल यादव के मंत्रालय वापस किया जाएंगे जो उनसे छीन लिये गए थे। हालांकि टिकट बंटवारे में पहले से ही अपनी दखलंदाज़ी भी मांग रहे हैं। शनिवार को होने वाली बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।
श्री शिवपाल सिंह यादव जी को विभाग वापस किए जायेंगे।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 16, 2016
हालांकि शिवपाल टिकट बांटने में अखिलेश के दखल के लिये मान नहीं रहे, लेकिन सुलह के बाद शिवपाल भतीजे अखिलेश को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की बात ज़रूर कह रहे हैं।
मुलायम ने इससे पहले गायत्री प्रजापति की भी वापसी की घोषणा भी की थी।
श्री गायत्री प्रजापति मंत्रिपरिषद में शामिल किए जायेंगे।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 16, 2016
गौरतलब है कि पार्टी के अंदर पिछले कई दिनों से विवाद था लेकिन सतह पर पूरी तरह तब उभरा जब एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर इसकी जिम्मेदारी शिवपाल को दे दिया था।