अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- GST और नोटबंदी का बदला लेगी जनता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दावा है कि निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा सपा प्रत्याशी जीतेंगे।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- GST और नोटबंदी का बदला लेगी जनता

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दावा है कि निकाय चुनाव में सबसे ज्यादा सपा प्रत्याशी जीतेंगे। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जनता जीएसटी और नोटबंदी का बदला लेगी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर हार के डर से डरी बीजेपी की केंद्र सरकार जीएसटी के दामों में बार-बार कमी कर रही है।

मंगलवार को निकाय चुनाव को लेकर फिरोजाबाद आए सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने प्रेस वार्ता में बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि गुजरात में जनता ने गुस्सा दिखाया इसलिये बार-बार केंद्र सरकार जीएसटी रेट बदल रही है।

अखिलेश ने कहा कि गुजरात की जनता इस बार बीजेपी को असलियत दिखाएगी। उन्होंने कहा, 'निकाय चुनाव में जीएसटी और नोटबंदी का बदला जनता लेगी।'

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के बाद वह प्रचार के लिए गुजरात जाएंगे। राम मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा वो सर्वोपरि होगा।

और पढ़ेंः अयोध्या विवाद: योगी ने श्री श्री के प्रयासों का किया स्वागत, बोले- राम के बगैर कोई काम नहीं हो सकता

Source : News Nation Bureau

GST Akhilesh Yadav Demonitisation BJP
      
Advertisment