एक्सप्रेस-वे बनाने में हुई लूट- अखिलेश

एक्सप्रेस-वे बनाने में हुई लूट- अखिलेश

एक्सप्रेस-वे बनाने में हुई लूट- अखिलेश

author-image
IANS
New Update
Akhileh YadavFile

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर सरकार पर हमला बोला और कहा कि एक्सप्रेस-वे में लूट हुई है, बल्कि डकैती हुई है।

Advertisment

कन्नौज जिले के तिर्वा में अखिलेश यादव सपा नेता कंचन कन्नौजिया के पुत्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया।

अखिलेश यादव ने कहा कि बड़े-बड़े नेता आए और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे में लूट हुई है, बल्कि डकैती हुई है और इसके लिए तो कुछ और शब्द भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

पूरे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के सरकार के दावे पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा है कि सरकार जनता के हित में नहीं बल्कि अपने हित के लिए काम कर रही है। कैंसर से लोगों की जान जा रही हैं और सरकार के बाद इलाज के इंतजाम नहीं है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कैंसर की बीमारी बढ़ती जा रही। पूरे प्रदेश में पीड़ितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा। इसके लिए भाजपा सरकार के पास कोई इंतजाम नहीं है। सरकार जनता के हित में नहीं, बल्कि अपने हित के लिए काम कर रही है। कन्नौज में सपा सरकार में कैंसर का अत्याधुनिक अस्पताल बनाकर तैयार कराया, उसे प्रदेश सरकार अबतक शुरू नहीं करा सकी है। इससे लोगों की जान जा रही है, यूपी सरकार के पास इलाज के इंतजाम नहीं हैं।

कहा कि भाजपा की पांच साल की सरकार निकल गई, डॉक्टर नहीं तैनात हो पाए। मेडिकल कॉलेज के संचालन को बजट न देने का आरोप भी उन्होंने सरकार पर लगाया। कहा कि पता करना चाहिए कि सरकार आखिर पैसा कहां ले जा रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment