समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने झांसी में प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को लेकर कहा कि उन्हें अपने दल को मजबूत करना चाहिए।
अखिलेश यादव गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चाचा शिवपाल सिंह यादव अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्हें अपने दल को मजबूत करना चाहिए। साथ ही आजम खां को लेकर पूछे गए सवाल पर बोले कि समाजवादी पार्टी उनके साथ है।
विधानसभा चुनाव में इटावा के जसवंतनगर से मैदान में उतरने के लिए समाजवादी पार्टी ने उन्हें केवल सिंबल दिया और जब कोई सिंबल देता है तो सदस्य बनाना पड़ता है। अब सिंबल देने का मतलब यह तो नहीं कि कोई उस दल को अपनी पार्टी ही बताने लगे। सीतापुर जेल में बंद आजम खां के बारे में उन्होंने कहा कि हम हर स्तर पर उनके साथ हैं।
वह इतने पर ही नहीं रुके और उन्होंने कहा था कि जो भाजपा से मिल गया है वह समाजवादी पार्टी में नहीं रह सकता है। सपा अध्यक्ष ने यह भी पूछा कि भाजपा उनके चाचा को शामिल करने में देर क्यों कर रही है।
अखिलेश यादव ने कहा, गोरखपुर में व्यापारी की मौत को ही देख लीजिए, चाहे दो बहनों को पीटने का मामला ले लीजिए। आखिर उप्र की पुलिस को अधिकार किसने दिए। कोर्ट के स्टे के बावजूद जहां चाहे बुल्डोजर चला देते हैं।
उन्होंने झांसी में समाजवादी पार्टी के नेता तथा कार्यकतार्ओं से जनता के लिए संघर्ष करने को कहा। कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता के लिए संघर्ष करो। इस सरकार में अपराध तेजी से बढ़ रहा है जो पीड़ित हैं उनके साथ कार्यकर्ता पूरी लड़ाई लड़ें। पार्टी को मजबूत करना है इसके लिए जनता के बीच में रहे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS