SL vs BAN: अपने 17वें टेस्ट शतक से महज 7 रनों से चूके दिनेश चांदीमल, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुए आउट
Breaking News LIVE: नोएडा की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बावना की फैक्ट्री से भी उठा धूआं
समुद्र से मिली 5000 साल पुरानी भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी, जानें क्या है वायरल वीडियो के दावे की सच्चाई
देश में एचएनआई निवेश को आकर्षित करने के लिए गिफ्ट आईएफएससी को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने की जरूरत : वित्त मंत्री
कैरेबियाई पेसर जेडन सील्स पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए लगा जुर्माना
विनायक चतुर्थी पर करें गणपति के मंत्रों का जाप, विघ्नहर्ता होंगे प्रसन्न
‘हिंदी’ ने कर दिया एकजुट! उद्धव-राज ठाकरे एकसाथ करेंगे बड़ा आंदोलन
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने नशा तस्करी को बताया 'सामाजिक कलंक'
गाजा में जरूरी वस्तुओं की कमी से बढ़ रही बीमारियां: संयुक्त राष्ट्र

कभी मुलायम की सुरक्षा में रहे बघेल, अखिलेश को देंगे चुनौती

कभी मुलायम की सुरक्षा में रहे बघेल, अखिलेश को देंगे चुनौती

कभी मुलायम की सुरक्षा में रहे बघेल, अखिलेश को देंगे चुनौती

author-image
IANS
New Update
Akhileh YadavFile

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

चरखा दांव के माहिर सपा संरक्षक मुलायम से राजनीति के दांव-पेंच सीखने वाले केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल सपा प्रमुख अखिलेश के सामने मैदान में उतर कर चुनौती दे रहे हैं। वह मैनपुरी के करहल से चुनाव लड़ रहे हैं।

Advertisment

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा अधिकारी रहे केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल करहल विधानसभा क्षेत्र से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने क्षेत्र के पाल, धनगर और बघेल समाज के वोट बैंक को साधने के साथ सपा अध्यक्ष के सामने मुकाबले को रोचक बनाने के लिए एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है।

भाजपा के रणनीतिकारों ने अखिलेश यादव के सामने किसी कमजोर उम्मीदवार को चुनाव लड़ाकर औपचारिक लड़ाई का संदेश देने की जगह मजबूत नेता को चुनाव लड़ाने की रणनीति रची है। एक ओर जहां मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो गई है। वहीं पार्टी ने रणनीति के तहत ही मुलायम के पूर्व सुरक्षा अधिकारी रहे एसपी सिंह बघेल को अखिलेश के सामने चुनाव लड़ाने का निर्णय किया।

अखिलेश को घेरने की भाजपा की रणनीति

अखिलेश यादव के नामांकन करते ही भाजपा के रणनीतिकारों ने एसपी सिंह बघेल का भी नामांकन दाखिल करवा दिया। हालांकि भाजपा के सूत्रों की मानें तो ये निर्णय अचानक से नहीं लिया गया है। यह तैयारी भाजपा ने पहले से ही कर ली थी। बस उचित अवसर की प्रतीक्षा थी। जिसे सोमवार को अमली जामा पहनाया गया। बघेल के नामांकन करते ही भाजपा भी बड़ी ही आक्रामक तरीके से प्रचार अभियान में लग गई। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मैनपुरी में प्रचार के लिए पहुंचे थे। उन्होंने भी अखिलेश पर जोरदार हमला किया। भाजपा की रणनीति अखिलेश यादव को उन्हीं के गढ़ में घेरने की है।

करहल सीट से अखिलेश यादव के खिलाफ नामांकन दाखिल करने वाले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता एसपी सिंह बघेल ने भरोसा जताया है कि वह सपा के गढ़ में इसके अध्यक्ष के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब रहेंगे। केंद्रीय कानून राज्य मंत्री बघेल ने पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि अमेठी और कन्नौज का किला भी ढहते हुए देखा है और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी चुनाव हार गईं थीं।

करहल में करीब 27 फीसदी यादव मतदाता हैं, जबकि ठाकुर समुदाय की हिस्सेदारी 12 फीसदी से अधिक है। शाक्य, मौर्य, कुशवाहा समुदाय की हिस्सेदारी 12 फीसदी से अधिक है। पाल, गडेरिया, धनगर समाज करीब 9 फीसदी है, जबकि मुस्लिम वर्ग और ब्राहमण समुदाय की हिस्सेदारी 5-5 फीसदी है। इसके साथ ही दलित समुदाय की हिस्सेदारी 12 से 14 फीसदी तक है। ऐसे में जातिगत गणित को देखते हुए भी करहल का मुकाबला बेहद रोचक माना जा रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment