Advertisment

गुजरात से बेहतरीन बना है गोमती रिवर फ्रंट, भाजपा ने चिढ़कर किया बर्बाद - अखिलेश

गुजरात से बेहतरीन बना है गोमती रिवर फ्रंट, भाजपा ने चिढ़कर किया बर्बाद - अखिलेश

author-image
IANS
New Update
Akhileh Yadav

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ स्थित गोमती रिवर फ्रन्ट पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि गोमती रिवर फ्रन्ट गुजरात के साबरमती नदी पर बनाए गए रिवर फ्रन्ट की तुलना में बेहतर बना था इसी से चिढ़कर भाजपा सरकार ने इसे बर्बाद कर दिया।

उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने गोमती रिवर फ्रन्ट बर्बाद कर दिया। समाजवादी सरकार में गोमती नदी पर विश्वस्तरीय रिवर फ्रन्ट बनाया गया था। नदियों को साफ रखने का यही तरीका था, जिस तरह से समाजवादी सरकार ने शुरू किया था।

कहा कि गोमती रिवर फ्रन्ट पर नदी में लगाई गयी लाइटें बंद हो गयीं। अब यहां हरियाली के बजाए सूखे पौधे हैं। रंग बिरंगे फूलों का आकर्षण खत्म हो गया है। हालांकि समाजवादी सरकार में लगाए गए बच्चों के झूले अभी मजबूत और सुरक्षित हैं। जबकि यहां न कोई देखरेख है और न ही रखरखाव है। अब यहां पुरानी रंगीन ²श्यावली के केवल अवशेष जिंदा है। भाजपा सरकार की उपेक्षा से खूबसूरत, सुन्दर रिवर फ्रन्ट अब खंडहर होता जा रहा है। किसी तरह योग केंद्र और औषधि पार्क दुर्दशा के बाद भी जीवित है।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने यूपी की जनता से खुशियों के ये फव्वारे और फव्वारों के संग संगत करता संगीत छीनकर क्या पाया? समाजवादी सरकार के विकासशील कार्यों का विरोध करते भाजपा जनता की खुशियों की भी विरोधी हो गई है। समाजवादी सरकार में गोमती रिवर फ्रन्ट पर भारत का जो सबसे बड़ा फाउन्टेन लगाना था, भाजपा राज में फव्वारा कंटेनर में है, वह बंद पड़ा है। इसकी जांच होनी चाहिए।

अखिलेश यादव के रिवर फ्रन्ट पहुंचने पर वहां स्टेडियम में क्रिकेट खेल रहे बच्चे उत्साहित हो गये। अखिलेश ने भी वहां बैट पकड़ लिया और उनके खेल में शामिल हो गए। गोमती नदी के तट पर इतना विस्तृत खेल का मैदान कहीं और नहीं है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment