logo-image

अखिलेश ने भाजपा पर ओबीसी को धोखा देने का आरोप लगाया

अखिलेश ने भाजपा पर ओबीसी को धोखा देने का आरोप लगाया

Updated on: 11 Nov 2021, 07:25 PM

मुजफ्फरनगर (उप्र):

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सत्तारूढ़ भाजपा पर पिछड़ी जातियों को धोखा देने का आरोप लगाया।

मुजफ्फरनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछड़े वर्गो को धोखा दिया है और उनकी पार्टी के सत्ता में आते ही जातीय जनगणना की जाएगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा ने उत्तराखंड से आकर उत्तर प्रदेश के पांच साल बर्बाद कर दिए।

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में कई गठबंधन होंगे, जिनमें से कई पर पहले ही फैसला हो चुका है।

उन्होंने कहा, भाजपा के वादे के मुताबिक किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है, बल्कि घट गई है। अनाज का आयात बढ़ गया है और अब तीन कृषि कानून किसानों को मजदूर बना देंगे।

सपा प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हवाई चप्पल पहनने वाले लोगों को हवाई जहाज में यात्रा कराने का वादा किया था, लेकिन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण उन लोगों को सड़कों पर यात्रा करना भी मुश्किल हो रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में सबसे ज्यादा मौतें पुलिस हिरासत में हो रही हैं। विकास के नाम पर भाजपा केवल विज्ञापनों के जरिए परियोजनाओं के नाम बदल रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.