उत्तर प्रदेश : आईजीआरएस की जून की रिपोर्ट में जन शिकायतों के निस्तारण में देवीपाटन मंडल ने मारी बाजी
आदित्य ठाकरे का संजय शिरसाट पर निशाना, बोले- ये नोट कहां से आए?
झारखंड: कोल प्रोजेक्ट का काम शुरू करने का विरोध, लाठीचार्ज में 10 ग्रामीण घायल
एक देश के रूप में भारत ने हमेशा विकास को दी प्राथमिकता : पीयूष श्रीवास्तव
झारखंड सरकार के कर्मियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता छह प्रतिशत बढ़ा
राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुल गई कलई, पिता ने तीन नहीं 4 गोलियां चलाईं
टेंडर-कमीशन घोटाले में 14 माह से जेल में बंद झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर को हाई कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
Radhika Yadav Tennis Player: राधिका मर्डर केस में जुड़ा इनम-उल-हक का नाम, क्या यही शख्स बना हत्या की वजह?
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में लिखा सुनहरा अध्याय, लॉर्ड्स में फाइफर लेकर रचा इतिहास

अखाड़ा परिषद ने जारी की फर्जी बाबाओं की लिस्ट, आसाराम और राम रहीम समेत कइयों के नाम शामिल

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने एक लिस्ट जारी कर फर्जी बाबाओं की सूची बनाई है। इलाहाबाद में रविवार को बैठक के बाद फैसला लिया गया।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने एक लिस्ट जारी कर फर्जी बाबाओं की सूची बनाई है। इलाहाबाद में रविवार को बैठक के बाद फैसला लिया गया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अखाड़ा परिषद ने जारी की फर्जी बाबाओं की लिस्ट, आसाराम और राम रहीम समेत कइयों के नाम शामिल

फर्जी बाबाओं की लिस्ट में आसाराम, राधे मां और गुरमीत

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने आसाराम और गुरमीत राम रहीम के बलात्कार जैसे संगीन अपराधों में फंसने के बाद फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की है। इलाहाबाद में रविवार को अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद इस लिस्ट को जारी किया गया है। बैठक के बाद फर्जी बाबाओं की सूची सार्वजनिक की गई है।

Advertisment

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने इन बाबाओं की लिस्ट जारी की जो धर्म के नाम पर फर्जी तरीके से लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इन बाबाओं की सूचि में आसाराम और राधे मां का भी नाम है।

इस बैठक से पहले ही परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस संबंध में महंत गिरी ने दारागंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले खुद को आसाराम का शिष्य बता रहे हैं।

ये हैं 14 फर्जी बाबा

1. आसाराम बापू उर्फ आशुमल शिरमलानी

2. सुखबिंदर कौर उर्फ राधे मां

3. सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता

4. गुरमीत राम रहीम सिंह

5. ओमबाबा उर्फ विवेकानंद झा

6. निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह

7. इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी

8. स्वामी असीमानंद

9. ओम नमः शिवाय बाबा

10. नारायण साईं

11. रामपाल

12. आचार्य कुशमुनि

13. वृहस्पति गिरी

14. मलखान सिंह

अखाड़ा परिषद ने कहा कि यह सूची सरकार को भी सौंपी जाएगी। ऐसा इसलिए ताकि लोगों की आस्था से खिलवाड़ कर रहे फर्जी संतों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा संत फिलहाल इस विचार में लगे हैं कि एक या दो धार्मिक नेताओं के गलत कामों की वजह से पूरे समुदाय की छवि कलंकित की जा रही है। इसे गलत तरीके से दिखाया जा रहा है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने 'संत' की उपाधि देने के लिए एक प्रक्रिया तय करने का भी फैसला लिया है। जिससे इसका गलत इस्तेमाल करने से रोका जाए।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की
  • सूची में राम रहीम और आसाराम समेत कई बाबाओं के नाम शामिल हैं

Source : News Nation Bureau

Akhara Parishad Asaram Gurmit Ram Rahim Fake Baba
      
Advertisment