/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/26/sikh-gurdwara-management-committee-member-manjeet-singh-84.jpg)
मंजीत सिंह जीके (फोटो- ANI)
अकाली दल के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमिटी के सदस्य मंजीत सिंह जीके पर कैलिफॉर्निया में एक गुरुद्वारे के बाहर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी पिटाई की और मुंह पर कालिख भी पोत दी। घटना के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमला क्यों किया गया इसके बारे में अभी तक खुलासा नहीं हो पया है।
पीड़ित मंजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा के बाहर कुछ लोग मुझ पर टूट पड़े और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। मुझ पर हमला करनेवालों ने यह भी नहीं सोचा कि वह एक गुरुद्वारे के पास हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने अपने साथ के लोगों से कहा कि वह उन पर हमला न करें और कोई भी अपशब्द न कहें। मैंने सबसे शांति बनाए रखने की ही अपील की।
#WATCH: Akali Dal leader & Delhi Sikh Gurdwara Management Committee member Manjeet Singh GK attacked, face blackened outside a Gurdwara in California. 3 people have been arrested in connection with the attack. #USA (25.08.18) pic.twitter.com/HdhnlJn8zP
— ANI (@ANI) August 26, 2018
बता दें कि इससे पहले भी कनाडा में कुछ दिन पहले एक भारतीय मूल के शख्स पर हमला किया गया था। हमलावर ने अटैक के बाद 'अपने देश वापस जाओ' भी कहा था।