Advertisment

गौहर चिश्ती की गिरफ्तारी पर बोले अजमेर एसपी चूनाराम जाट

भड़काऊ बयान के आरोप में हैदराबाद से गिरफ्तार खादिम गोहर चिस्ती को लेकर अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम ने बताया कि हैदराबाद में गिरफ्तारी के दौरान गौहर चिश्ती ने भागने की कोशिश की थी.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
ajmer police

Ajmer SP Chunaram Jat( Photo Credit : ani)

Advertisment

भड़काऊ बयान के आरोप में हैदराबाद से गिरफ्तार खादिम गोहर चिस्ती को लेकर अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम ने बताया कि हैदराबाद में गिरफ्तारी के दौरान गौहर चिश्ती ने भागने की कोशिश की थी. हैदराबाद में अजमेर पुलिस के जवानों ने 10 दिनों तक डेरा डाले रखा. इस दौरान वेश बदल-बदल कर गौहर चिश्ती पर नजर बनाए रखी और गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट का कहना है कि गौहर चिश्ती को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. 

गौहर चिश्ती के हर कनेक्शन की जांच होगी

अजमेर एसपी गौहर चिश्ती का कहना है कि गोहर चिश्ती से हर एंगल पर पूछताछ होगी. किन-किन संगठन से कनेक्शन था, इसकी जांच की जाएगी.  उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या से कनेक्शन लेकर भी गौहर चिश्ती से पूछताछ की जाएगी. 

गौहर चिश्ती को कोर्ट में किया जाएगा पेश

हैदराबाद से गिरफ्तार होने के बाद गौहर चिश्ती को आज अजमेर पुलिस कोर्ट में पेश करेगी, इसके बाद उसकी रिमाड ली जाएगी. जिस तरह उदयपुर हत्याकांड मामले को लेकर कड़ी से कड़ी जुड़ती जा रही है और तमाम खादिमों के भड़काऊ भाषण सामने आ रहे हैं ऐसे में पुलिस रिमांड के बाद तमाम संगठनों से कनेक्शन की जांच की जाएगी ताकि क्या पीएफआई से कोई लिंक है, इसकी जांच की जाएगी. वहीं पुलिस का कहना है कि अजमेर से फरार हो गया था. इसके बाद हैदराबाद गया था,जयपुर के अलावा वह किन-किन शहरों में गया, इसकी जांच की जाएगी.

Source : Lal Singh Fauzdar

Ajmer Ajmer SP Chunaram Jat Gauhar Chishti arrest of Gauhar Chishti
Advertisment
Advertisment
Advertisment