सूफी मौलवियों की PM मोदी से मांग, बीफ पर बैन पूरे देश में लगना चाहिए

हाल ही में उत्तर प्रदेश में बनी बीजेपी सरकार की ओर से अवैध बूचड़खाने पर रोक लगाने के फैसले के बाद सूपी मौलवियों का यह बयान आया है।

हाल ही में उत्तर प्रदेश में बनी बीजेपी सरकार की ओर से अवैध बूचड़खाने पर रोक लगाने के फैसले के बाद सूपी मौलवियों का यह बयान आया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सूफी मौलवियों की PM मोदी से मांग, बीफ पर बैन पूरे देश में लगना चाहिए

सूफी मौलवियों की PM मोदी से मांग, पूरे देश में लगाया जाए बीफ पर बैन (फाइल फोटो)

अजमेर की प्रसिद्ध दरगाह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के एक सम्मेलन में जुटे सूफी मौलवियों ने सोमवार को एक स्वर से देश भर में 'सभी तरह के बीफ' पर बैन लगाने की मांग की है।

Advertisment

गोमांस खाने, बेचने और ले जाने के आरोपों में मुस्लिम युवाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न से निपटने को लेकर इन मौलवियों ने कहा कि बीफ पर पूरे देश में रोक लगनी चाहिए। इन सभी ने मिलकर एक स्वर में कहा कि बीफ के चलते देश के हिंदुओं और मुसलमानों के बीच सौहार्द्र में कमी आ रही है।

अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल अबेदीन अली खान ने 12वीं शताब्दी की इस दरगाह पर आयोजित 805वें उर्स के समापन के मौके पर बयान जारी कर बीफ पर बैन लगाने की मांग की।

संयुक्त बयान जारी कर सूफी मौलवियों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को करोड़ों मुसलमानों को राहत देते हुए इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए और बीफ को बैन करने के लिए अध्यादेश पारित करना चाहिए।

इस मीटिंग में दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के अलावा कर्नाटक के गुलबर्गा शरीफ, आंध्र प्रदेश के हलकट्टा शरीफ और नगौर, बरेली, कलियार, भागलपुर, जयपुर और फुलवारी जैसी दरगाहों के मौलवियों ने भी इस मांग का समर्थन किया था।

हाल ही में उत्तर प्रदेश में बनी बीजेपी सरकार की ओर से अवैध बूचड़खाने पर रोक लगाने के फैसले के बाद सूपी मौलवियों का यह बयान आया है। इसके अलावा राजस्थान, गुजरात और झारखंड जैसे अन्य कई बीजेपी शासित राज्यों में भी अवैध बूचड़खाने पर शिकंजा कसा जा रहा है।

इसे भी पढ़ेंः यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की पहली बैठक, किसानों की कर्ज माफी पर हो सकता है फैसला

उर्स के समापन के मौके पर सूफी मौलवियों इस बात पर सहमत दिखे कि बूचड़खाने बंद होने से लाखों हिंदू और मुसलमान बेरोजगार होंगे, लेकिन बैन लगाए जाने से दोनों समुदायों के बीच हमेशा के लिए सौहार्द्र कायम हो जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः मशहूर शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोनकर का 84 वर्ष की उम्र में निधन

Source : News Nation Bureau

Sufi shrines beef ban muslim Ajmer dargah
Advertisment