अयोध्या विवाद का समाधान सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के पास- अजमेर दरगाह प्रमुख

राजस्थान स्थित अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख, जैनुल अबदीन अली खान ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मसले पर बयान दिया है।

राजस्थान स्थित अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख, जैनुल अबदीन अली खान ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मसले पर बयान दिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अयोध्या विवाद का समाधान सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के पास- अजमेर दरगाह प्रमुख

अजमेर प्रमुख जैनुल अबदीन अली खान

राजस्थान स्थित अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख, जैनुल अबदीन अली खान ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मसले पर बयान दिया है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों का समाधान सिर्फ सर्वोच्च न्यायालय के पास ही है।

उन्होंने सभी धर्मों के नेताओं से सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार करने और उसका सम्मान करने की अपील की।

उन्होंने कहा, 'धार्मिक कट्टरता किसी भी मसले का समाधान नहीं हैं। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में अदालत के बाहर इसे सुलझाने का प्रयास भी असफल रहा हैं, इसलिए देश के हित में अदालत के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए।'

जैनुल अबदीन अली खान दरगाह के दीवान हैं और सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर आए तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा,'धार्मिक कट्टरपंथी, चाहे वो हिंदू हो या मुस्लिम इसको समाधान तक नहीं पहुंचा सकेंगे।'

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया।

यह भी पढ़ें: चारा घोटाला के चौथे मामले में लालू को मिली 14 वर्ष की जेल, बाहर BJP-RJD में ज़ुबानी जंग हुई तेज़

Source : News Nation Bureau

Ajmer Ayodhya Dispute Syed Zienual Abeeden
      
Advertisment