/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/17/73-cylinder.jpg)
अजमेर में शादी के दैरान फटा सिलेंडर
राजस्थान के अजमेर जिले में एक शादी समारोह के दैरान सिलेंडर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा शुक्रवार की शाम अजमेर के ब्यावर में हुआ।
अजमेर के जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा, 'कल रात तक हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी और 18 लोगों लापता थे। आज सुबह खोज के दैरान चार अन्य शव बरामद हुए।'
गोयल ने कहा,'शुक्रवार शाम को जब से यह हादसा हुआ है तब से ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें बचाव कार्यों में जुटे हैं। लोगों को बचाने के लिए हमने लाइफ डिटेक्टर मशीनों का भी इस्तेमाल किया। दुर्घटना इतनी गंभीर है कि इसमें मशीनों की सहायता के बिना कार्य नहीं हो सकता। हालांकि इमारत को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है।'
मरनेवालों में अब तक तीन बच्चे और एक महिला शामिल है। राहत व बचाव कार्य जारी है और दबे लोगों को भी निकाला जा रहा है।
यह भी पढ़े: PNB घोटाला: CVC ने वित्त मंत्रालय और बैंक के अधिकारियों को किया तलब
Source : News Nation Bureau