/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/21/86-ajitdoval.jpg)
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देश द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के बढ़ते खतरे पर चर्चा की जाएगी।
पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने बताया कि अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस और डोवाल की मुलाकात 24 मार्च को होगी।
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र से जुड़े मसलों पर भी चर्चा की जाएगी।
और पढ़ें: पाकिस्तान ने की मांग, कश्मीर में बन रहे जलविद्युत परियोजनाओं के बारे में जानकारी साझा करे भारत
दोनों देश आतंकवाद पर एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। भारत में इस समय आईएसआईएस के बढ़ते खतरों को देखते हुए ये मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
एक सवाल के जवाब में डेविस ने कहा, 'भारत एक महत्वपूर्ण रक्षा सहयोगी है और उस क्षेत्र में वो मज़बूत स्थिति में है। हम उस क्षेत्र में भारत के साथ संबंधों को लगातार बेहतर करेंगे।'
डोवाल और मेटिस की मुलाकात ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत और अमेरिका के बीच यह पहली उच्चस्तरीय वार्ता होगी।
डोवाल की अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार ले. जन. एच आर मैक्मास्टर से भी मुलाकात की संभावना है। जो इन दोनों की पहली मुलाकात होगी।
डेविस ने कहा कि डोवाल की यात्रा के उद्देश् के बारे में उन्हें नहीं मालूम, लेकन अमेरिकी रक्षा मंत्री से उनकी मुलाकात होगी। ये मुलाकात एंटी-आईएसआईएस कोएलिशन की बैठक से इतर होगी।
Source : News Nation Bureau