logo-image

अजय माकन का ऑडियो टेप हुआ लीक, खास नेता को वोट देने के लिए कार्यकर्ता पर बना रहे थे दबाव

इस टेप में माकन पार्टी के एक उम्मीदवार को वोट देने के लिए कार्यकर्ता पर दबाव डाल रहे हैं।

Updated on: 03 Feb 2018, 06:39 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जहां पार्टी के अंदर पार्दशिता के साथ चुनाव चाहते हैं तो वहीं दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन का एक ऑडियो टेप सामने आया है। जो इस पार्दशिता में सेंध लगाता हुआ सुनाई दे रहा है।

इस टेप में माकन पार्टी के किसी खास उम्मीदवार को वोट देने के लिए कार्यकर्ता पर दबाव डाल रहे हैं। माकन वोट के बदले कार्यकर्ता को पार्टी के अंदर पद का लालच देते हुए भी सुनाई दे रहे हैं।

बातचीत में कार्यकर्ता माकन को इस बात की जानकारी दे रहा है कि ये उम्मीदवार कभी लोगों के बीच नहीं आया है। फिर भी माकन उसी उम्मीदवार को वोट देने के लिए दबाव डाल रहे हैं।

इस ऑडियो टेप में जब कार्यकर्ता कहता है कि उम्मीदवार लोगों के बीच में आता नहीं है तो इस पर माकन कहते हैं, 'वो आए न आए मैं कह रहा हूं न। हालांकि इस ऑडियो में कहीं भी माकन की आवाज तल्ख नहीं होती दिखती है।'

बातचीत के दौरान कार्यकर्ता को लेकर माकन यह भी कहते हैं, 'अगर पहले नहीं गया है तो अब चला जाएगा। मैं कह रहा हूं न।' हालांकि अभी तक इस ऑडियो टेप की सत्यत्ता की पुष्टी नहीं हुई है। न्यूज स्टेट भी इस ऑडियो टेप की पुष्टी नहीं करता है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें