Advertisment

मंगलावरम 1990 के दशक की गांव-आधारित एक्शन-थ्रिलर फिल्म है : अजय भूपति 

मंगलावरम 1990 के दशक की गांव-आधारित एक्शन-थ्रिलर फिल्म है : अजय भूपति 

author-image
IANS
New Update
Ajay Bhupati

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

डायरेक्टर अजय भूपति, जो अपनी 2018 की तमिल सुपरहिट फिल्म आरएक्स 100 के लिए जाने जाते हैं, नई फिल्म मंगलावरम लेकर आ रहे हैं। उन्होंने फिल्म को 1990 के दशक की पृष्ठभूमि पर एक गांव-आधारित एक्शन-थ्रिलर बताया है।

फिल्म में पायल राजपूत, श्रवण रेड्डी, चैतन्य कृष्णा, नंदिता स्वेता, अजय घोष और लक्ष्मण अहम भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म के बारे में बात करते हुए अजय भूपति ने कहा, हमारी मंगलावरम 90 के दशक की पृष्ठभूमि पर एक गांव आधारित दुर्लभ एक्शन-थ्रिलर है। यह कच्चे, देहाती दृश्यों और भावनाओं के साथ हमारे जन्म से जुड़ा हुआ है। कहानी में 30 पात्र हैं और प्रत्येक पात्र को फिल्म की बड़ी योजना में एक निश्चित स्थान मिला है।

अजय ने सत्या के निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ फिल्म वंगवेती में एक कार्यकारी निर्देशक के रूप में, फिल्म किलिंग वीरप्पन में मुख्य सह-निर्देशक के रूप में और अटैक और वीरा जैसी फिल्मों में सहयोगी निर्देशक के रूप में काम किया है।

उन्होंने लेखक-निर्देशक वीरू पोटला के साथ फिल्म डूसुकेल्था में एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। कंतारा फेम अजनीश लोकनाथ इस फिल्म के लिए संगीत दे रहे हैं और बैकग्राउंड स्कोर फिल्म का एक प्रमुख आकर्षण होगा। टीम ने 12 जून को 99 दिनों की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी की। अब फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में है।

हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया था। मेकर्स फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment