आइसा की अध्यक्ष ने ABVP सदस्य पर लगाया बदसलूकी का आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सत्यवती कॉलेज में आइसा के अध्यक्ष कंवलप्रीत कौर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सत्यवती कॉलेज में आइसा के अध्यक्ष कंवलप्रीत कौर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
आइसा की अध्यक्ष ने ABVP सदस्य पर लगाया बदसलूकी का आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज

आइसा की अध्यक्ष ने ABVP सदस्य पर लगाया बदसलूकी का आरोप (फाइल फोटो)

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सत्यवती कॉलेज में आइसा की अध्यक्ष कंवलप्रीत कौर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में कंवलप्रीत ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisment

भरत नगर थाने में दी गई अपनी शिकायत में कंवलप्रीत ने लिखा है कि शाम करीब साढ़े चार बजे जब वह सत्यवती कॉलेज पहुंचीं तो ओल्ड बिल्डिंग के पास करीब 20 लोगों ने उन्हें घेर लिया और कॉलेज आने की वजह पूछने लगे।

इस दौरान उनका वीडियो बनाया जाने लगा। बातचीत के दौरान उन्होंने मेरे कैरैक्टर और राष्ट्रीयता को लेकर सवाल उठाया। कंवलप्रीत ने कहा, 'मुझे 'एंटी नैशनल स्लट' भी कहा गया।'

अपनी शिकायत में कंवलप्रीत ने कहा कि मैं कई छात्रों को पहचान सकती हूं। कंवलप्रीत डीयू लॉ फैकल्टी की छात्रा हैं। अपनी शिकायत में लॉ फैकल्टी के दो स्टूडेंट के नाम भी दिए हैं।

इससे पहले पिछले हफ्ते मोतीलाल नेहरू कॉलेज में दो आइसा स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। इस मामले में एबीवीपी मेंबर छतरपाल यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Kawalpreet Kaur ABVP delhi university Bharat Nagar AISA Satyawati College
Advertisment