New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/25/aai-53.jpg)
Airports Authority of India, inaugurated the SMU
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Airports Authority of India, inaugurated the SMU
भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (Airports Authority of India) ने चेक गणराज्य के राजदूत की उपस्थिति में ELDIS रडार की मरम्मत के लिए विशेष रख रखाव इकाई Specialized Maintenance Unit (SMU) का उद्घाटन किया. राजदूत मिलन होवोरका ने 24 जून को Specialized Maintenance Unit का उद्घाटन किया. यह सुविधा राडार के अप्रतिस्पर्धी मॉड्यूल की मरम्मत के टर्न अराउंड टाइम Turn around Time को कम करने में मदद करेगी.
यह भी पढ़ें - इमरजेंसी से लेकर न्यू इंडिया तक PM मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर कही 16 बड़ी बात
इसके अलावा यह भारतीय वायु अंतरिक्ष की महत्वपूर्ण निगरानी सुविधा के डाउन टाइम को कम कर सकेगा. भारतीय वायु अंतरिक्ष के 80 प्रतिशत से ज्यादा विमान रडार की निगरानी में है. SMU को लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. आवश्यक जनशक्ति प्रशिक्षण, दस्तावेज और हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर टूल के साथ ELDIS को एक अनुकूलित मरम्मत की सुविधा प्रदान की गई है. भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (Airports Authority of India) और ELDIS मिलकर इस यूनिट को बनाने के लिए उत्सुक हैं. क्योंकि ELDIS की मरम्मत और रख रखाव केंद्र एशिया प्रशांत क्षेत्र में रडार बनाते हैं.
Source : News Nation Bureau