New Update
AAI (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
AAI (फाइल फोटो)
देश में बढ़ते प्रदूषण गंदगी पर रोक लगाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला लेते हुए देश के 129 एयरपोर्ट पर सिर्फ एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के सामानों के इस्तेमाल (सिंगल यूज) पर रोक लगा दी है. अथॉरिटी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इस दिशा में हम काम कर रहे हैं और आने वाले दिनों में देश के एयरपोर्ट धीरे-धीरे प्लास्टिक मुक्त हो जाएंगे. गौरतलब है कि क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) ने देश के 16 एयरपोर्ट को प्लास्टिक फ्री एयरपोर्ट घोषित किया है.
जिन एयरपोर्टस को प्लास्टिक फ्री घोषित किया गया है उसमें अहमदाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, इंदौर, कोलकाता, मदुरै, पुणे, रायपुर, तिरुपति, त्रिची, वडोदरा, वाराणसी विजयवाड़ा और विजाग हवाई अड्डे शामिल है.
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर जारी बयान में प्राधिकरण ने कहा, यात्री टर्मिनलों और शहर की ओर से सिंगल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं पर रोक लगाने के लिए अलग-अलग कदम उठाए गए हैं. जिन वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है उसमें स्ट्रॉ, प्लास्टिक कटलरी, प्लास्टिक प्लेट आदि शामिल हैं.
एएआई ने फैसले को लेकर कहा कि उसने यह जांचने के लिए क्यूसीआई को भी शामिल किया है कि देश भर में 34 हवाई अड्डों पर प्रतिबंध कैसे लागू किया गया है जो हर साल लगभग 10 लाख यात्रियों को संभालता है. एएआई ने कहा है कि वो अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों को भी आगे बढ़ा रहा है. कचरे के डिब्बे में बायो-डिग्रेडेबल कचरे के थैलों का उपयोग और हवाई अड्डों पर प्लास्टिक की बोतलों को कुचलने वाली मशीन लगाने के अलावा पर्यावरण के अनुकूल अन्य विकल्पों को आगे बढ़ाया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau