देशभर में कोरोना के कर्मवीरों को सलाम कर रहा Airforce, देखें अद्भुत नजारा

कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे कर्मवीरों को भारतीय वायुसेना सलामी पेश कर रही है. इस दौरान आसमान से फूलों की वर्षा की जा रही है. ये नजारा आज पूरे देश में देखने को मिल रहा है

कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे कर्मवीरों को भारतीय वायुसेना सलामी पेश कर रही है. इस दौरान आसमान से फूलों की वर्षा की जा रही है. ये नजारा आज पूरे देश में देखने को मिल रहा है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
demo photo

देशभर में कोरोना के कर्मवीरों को सलाम कर रहा Airforce( Photo Credit : फोटो- ANI)

कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे कर्मवीरों को भारतीय वायुसेना सलामी पेश कर रही है. इस दौरान आसमान से फूलों की वर्षा की जा रही है. ये नजारा आज पूरे देश में देखने को मिल रहा है. इस कार्यक्रम की शुरुआत श्रीनगर के डल झील के ऊपस से हुई फ्लाइ पास्ट के साथ हो चुकी है. वहीं दिल्ली में पुलिस वॉर मेमोरियल में सलामी देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई. बारिश की वजह से कार्यक्रम थोड़ी देर में शुरू हुआ.

Advertisment

आइए देखते हैं पूरे देश में कैसे जताया गया कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे क्रमवीरों को आभार

आर्मी के बैंड ने पंचकुला सरकार अस्पताल के बाहर परफोर्म किया और पुष्पवर्षा की

मुंबई में भी कर्मवीरों को दी गई सलामी

लखनऊ में भी की गई पुष्पवर्षा

देशभर में दिखा सलामी का अद्भुत नजारा

Source : News Nation Bureau

corona workers airforce corona Corona Indiaa
Advertisment