logo-image

देशभर में कोरोना के कर्मवीरों को सलाम कर रहा Airforce, देखें अद्भुत नजारा

कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे कर्मवीरों को भारतीय वायुसेना सलामी पेश कर रही है. इस दौरान आसमान से फूलों की वर्षा की जा रही है. ये नजारा आज पूरे देश में देखने को मिल रहा है

Updated on: 03 May 2020, 11:26 AM

नई दिल्ली:

कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे कर्मवीरों को भारतीय वायुसेना सलामी पेश कर रही है. इस दौरान आसमान से फूलों की वर्षा की जा रही है. ये नजारा आज पूरे देश में देखने को मिल रहा है. इस कार्यक्रम की शुरुआत श्रीनगर के डल झील के ऊपस से हुई फ्लाइ पास्ट के साथ हो चुकी है. वहीं दिल्ली में पुलिस वॉर मेमोरियल में सलामी देते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई. बारिश की वजह से कार्यक्रम थोड़ी देर में शुरू हुआ.

आइए देखते हैं पूरे देश में कैसे जताया गया कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे क्रमवीरों को आभार

आर्मी के बैंड ने पंचकुला सरकार अस्पताल के बाहर परफोर्म किया और पुष्पवर्षा की

मुंबई में भी कर्मवीरों को दी गई सलामी

लखनऊ में भी की गई पुष्पवर्षा

देशभर में दिखा सलामी का अद्भुत नजारा