एयरफोर्स चीफ आर के एस भदौरिया बोले- राफेल की वजह से चीनी कैंप में खलबली

India China Faceoff: एयरफोर्स चीफ आर के एस भदौरिया ने कहा कि अगर चीन अपनी सेना को पीछे लेता है तो यह दोनों देशों के लिए अच्छा है लेकिन  बारत हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है.  

author-image
Kuldeep Singh
New Update
R K S Bhadauriya

वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया( Photo Credit : ANI)

चीन के साथ एलएसी पर तनाव बरकरार है. इसके बीच वायु सेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने बेंगलुरु में चल रहे एयर शो से चीन को कड़ा संदेश दिया है. एयरफोर्स चीफ ने कहा है कि राफेल की तैनाती के बाद से चीनी कैंप में खलबली है. भदौरिया ने कहा चीन ने पूर्वी लद्दाख में जे-20 तैनात किया था लेकिन भारत के राफेल तैनात करने के बाद से चीन में खलबली मची हुई है. 

Advertisment

वायु सेना हर स्थिति के लिए तैयार
आर के एस भदौरिया ने कहा कि एलएसी पर तनाव बरकरार है. चीन के साथ कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी है. उन्होंने कहा कि अब यह चीन पर निर्भर है कि वह क्या कार्रवाई करता है. वायु सेना पर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अगर दोनों देशों के लिए बेहतर होगा. लेकिन अगर कोई नई स्थिति पैदा होती है तो हम उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं. 

Source : News Nation Bureau

एलएसी india china faceoff चीन LAC वायुसेना चीफ आरकेएस भदौरिया राफेल china Rafale Air force वायु सेना
      
Advertisment