एयरसेल मैक्सिस केस की सुनवाई 11 जनवरी तक स्थगित
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस केस में चल रही सुनवाई 11 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने कार्ति चिंदबरम और पी चिदंबरम की अंतरिम ज़मानत भी 11 जनवरी तक बढ़ा दी है. बता दें कि एयरसेल मैक्सिस मामले में पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम पर ED (प्रवर्तन निदेशालय) और CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) का केस चल रहा है.
CBI और ED इस बात की जांच कर रहे हैं कि कैसे चिंदबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) से मंजूरी दिलाने का प्रबंध किया था. कार्ति को 28 फरवरी को कथित रूप से आईएनएक्स मीडिया को 2007 (उस समय पी. चिदंबरम देश के वित्त मंत्री थे) में FIPB से मंजूरी दिलाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में कार्ति को जमानत दे दी गई थी.
Aircel Maxis case adjourned till 11th January by Delhi's Patiala House Court. The court also extended the interim protection of Karti Chidambaram and P Chidambaram till 11th January in both CBI and ED cases. pic.twitter.com/xU62WdS41C
— ANI (@ANI) December 18, 2018
इस मामले में ED ने कार्ति के चार्टर अकाउंटेंड एस भास्कररमन को भी गिरफ्तार किया था और बाद में जमानत दे दी थी. ED ने आरोप लगाया कि चिदंबरम के बेटे कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया मामले में FIPB से मंजूरी दिलाने में भूमिका निभाई थी और इसी तरह के कार्य प्रणाली का प्रयोग एयरसेल मैक्सिस करार मामले में किया गया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us