New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/14/30-AIRCELNEW.jpg)
फाइल फोटो: एयरसेल स्टोर
अगर आपको फोन पर घंटो बातें करने की आदत है और इंटरनेट पर आप सर्फिंग के भी शौकीन हैं लेकिन आपका पॉकेट आपको इसकी इजाजत नहीं देता तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है।
Advertisment
एयरसेल ने बुधवार को अपने ग्राहकों के लिए दो नए धमाकेदार ऑफर लांच किए हैं, जिसके तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
कंपनी के मुताबिक 'आरसी 249' ऑफर के तहत ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल लोकल और एसटीडी के साथ ही अनलिमिटेड 2जी डेटा भी मिलेगा, इसके साथ ही 4जी उपभोक्ताओं को 1.5 जीबी अलग से 4जी डेटा भी मिलेगा।
इसी तरस दूसरे 'आरसी 14' ऑफर के तहत ग्राहकों को असीमित कॉलिंग लोकल और एसटीडी की सुविधा एक दिन के लिए मिलेगी।
Source : IANS
unlimited voice calling
Aircel announces unlimited voice calling to take on rivals
tech news
Aircel
एयरसेल का
Now Aircel announces unlimited voice calling to take on rivals
Free Calling
technology
Mobile Phone
smartphone calling