New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/27/sbdev-40.jpg)
वायु सेना के उप प्रमुख एसबी देव.
भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल एस बी देव की जांघ में बुधवार को गोली लग गई. सूत्रों ने कहा कि ऐसा समझा जा रहा है कि उनके ही हाथों से दुर्घटनावश चली गोली जांघ में लग गई. उन्होंने कहा कि एयर मार्शल को फौरन दिल्ली में सैन्य अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी की गई. उनकी हालत स्थिर है.
Advertisment
उन्होंने जुलाई में वायुसेना उप प्रमुख का पदभार संभाला था. एयर मार्शल देव ने फाइटर पायलट के तौर पर 15 जून 1979 में वायुसेना में कमीशन लिया था. वह नेशनल डिफेंस अकादमी और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के पूर्व छात्र रहे हैं.
Source : PTI