Advertisment

महंगी होगी हवाई यात्रा, विमान ईंधन के दाम में 2.5 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) यानी विमान ईंधन के दाम में 2.5 फीसदी का इजाफा कर दिया है.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
महंगी होगी हवाई यात्रा, विमान ईंधन के दाम में 2.5 फीसदी की हुई बढ़ोतरी

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

देश के उड्डयन क्षेत्र का वित्तीय संकट दूर होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि बुधवार से फिर ईंधन का दाम बढ़ गया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) यानी विमान ईंधन के दाम में 2.5 फीसदी का इजाफा कर दिया है. आईओसीएल की वेबसाइट पर प्रकाशित संशोधन मूल्य के अनुसार, घरेलू विमान सेवा कंपनियों के लिए बुधवार को दिल्ली में एटीएफ का भाव 65,067.85 रुपये, कोलकाता में 70,726.66 रुपये, मुंबई में 65,029.29 रुपये और चेन्नई में 66,298.65 रुपये किलो लीटर दर्ज किया गया. 

चारों महानगरों में इससे पहले एक अप्रैल को किए गए संशोधन के बाद एटीएफ का भाव क्रमश: 63,472.22 रुपये, 69,242.21 रुपये, 63,447.54 रुपये और 64,713.19 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया था. 

विमान परिचालन के कुल खर्च में विमान ईंधन के दाम का योगदान करीब 30 फीसदी रहता है और ईंधन के दाम में थोड़ी भी वृद्धि से एयरलाइन की परिचालन लागत बढ़ जाती है. 

Source : News Nation Bureau

Fuel Price Increases Air Travel
Advertisment
Advertisment
Advertisment