logo-image

दिल्ली की आबोहवा की स्थिति 'खराब', घने कोहरे की वजह से 12 ट्रेन लेट

राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में हवा की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है.

Updated on: 02 Jan 2019, 09:10 AM

नई दिल्ली:

पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की सर्दी से जूझ रहा है. राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सियस रहा. कोहरे और कम दृश्यता ने लोगों को जमकर परेशान किया. कोहरे को कम दृश्यता की वजह से दिल्ली से चलने वाली करीब 12 ट्रेन देरी से चल रही हैं. दिल्ली में दृश्यता करीब आधे किलोमीटर ही रही, जिसकी वजह से सुबह सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आईं. नए साल का जश्न मनाकर अपने-अपने दफ्तर जा रहे लोगों को कोहरे से काफी समस्याएं हो रही हैं.

राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में हवा की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. दिल्ली के लोधी रोड पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI- Air Quality Index) PM 2.5 पर 293 और PM 10 पर 295 दर्ज किया गया. हवा की ये दोनों ही स्थिति 'Poor' श्रेणी में आती है. जिसका सीधा मतलब ये है कि दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों की हवा में जहर की मात्रा अभी भी घुली हुई है.

दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग सर्दी से बचने के लिए गरम कपड़ों के साथ ही प्रदूषण से बचने के लिए मास्क जरूर पहनें. फिलहाल राजधानी में प्रदूषण के स्तर में सुधार आने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं.