/newsnation/media/post_attachments/images/india-newsairchief-27.jpg)
एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया (फाइल फोटो)
एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया 1 मई, 2019 को इंडियन एयरफोर्स (IAF) के वाइस चीफ का पदभार संभालेंगे. 15 जून 1980 को आईएएफ की फाइटर स्ट्रीम में कमीशंड भदौरिया मौजूदा समय में बेंग्लुरू में ट्रेनिंग कमांड के प्रमुख हैं. उन्हें 4,250 घंटे उड़ान का अनुभव है. उन्हें सॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जा चुका है.
Air Marshal RKS Bhadauria will take over as the Vice Chief of Indian Air Force on May 1. The officer is presently heading the Training Command in Bengaluru. Bhadauria was the Chairman of the Indian Negotiating Team for the 36 Rafale combat aircraft deal. pic.twitter.com/8uvtitbhTA
— ANI (@ANI) April 29, 2019
एयर मार्शल भदौरिया फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद के लिए सौदेबाजी करने वाली टीम का हिस्सा थे. भदौरिया को 26 अलग-अलग तरह के विमान उड़ाने का अनुभव है. अपने सेवाकाल में उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं. वह देश के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र मोर्चे पर जगुआर स्क्वाड्रन के कमांडर रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें: चुपे-चाप कमल छाप, बूथ बूथ से TMC साफ, पश्चिम बंगाल में बोले PM नरेंद्र मोदी
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us