/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/09/goldbuiscuit-93.jpg)
सोना जब्त
मुंबई हवाईअड्डे पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने लाखों रूपये का सोना जब्त किया है. जब्त किये गए सोने की कीमत 84,59,862 रु है. दुबई से मुंबई आये यात्री के पास से इंटेलिजेंस यूनिट ने सोना जब्त किया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है. इससे पहले भी तलाशी अभियान के दौरान करोड़ों का सोना जब्त किया था. कोलकाता और लखनऊ में छापेमारी के दौरान सोना जब्त किया गया था. कोलकाता के समीप एक गाड़ी की तलाशी के दौरान 10.46 करोड़ रुपये के सोने के 33 टुकड़े जब्त किए गए.
Maharashtra: Air Intelligence Unit of Mumbai Airport today seized gold worth Rs 84,59,862 from a passenger who had arrived from Dubai.The passenger has been arrested and further investigation is underway. pic.twitter.com/Qf0iFB9L0i
— ANI (@ANI) December 9, 2018
और पढ़ें: VHP की धर्मसभा: भैय्याजी जोशी राम मंदिर पर बोले, देश की भावनाओं को समझे सुप्रीम कोर्ट
शनिवार को कोलकाता में तलाशी अभियानों में विदेशी मूल का करीब 66 किलोग्राम सोना जब्त किया गया और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. जब्त किये सोने की कीमत 21 करोड़ है. शुक्रवार को कोलकाता के नज़दीक एक गाड़ी के साथ दो लोगों को दबोचा गया. उनके पास से सोने के 33 टुकड़े जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत 10.46 करोड़ रुपये है. यह सोना बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल, भूटान और चीन से तस्कर कर लाया माना जा रहा है.
Source : News Nation Bureau