/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/05/15-airindiaaccident.jpg)
एयर इंडिया (फाइल फोटो)
कोच्चि एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। एयर इंडिया का विमान कोच्चि एयरपोर्ट पर पार्किंग बे की ओर बढ़ते वक्त टैक्सी-वे से नीचे उतर गया।
हालांकि इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अबू-धाबी से कोच्चि की उड़ान वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस में 102 यात्री सवार थे। यह घटना सुबह 2.39 मिनट की है। राहत की बात यह है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जम्मूः लैंडिंग के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट AI-821 का टायर फटा, बाल-बाल बचे यात्री
An Air India express veered off from taxiway at Kochi airport while approaching parking bay, today. All passengers evacuated safely. pic.twitter.com/T8zElXQPHe
— ANI (@ANI) September 5, 2017
इससे पहले 2 अगस्त को भी एयर इंडिया के विमान में सुरक्षा व्यव्यस्था में बड़ी खामी सामने आई थी जब 26 जुलाई को एलायंस एयर फ्लाइट 9I-867 हैदराबाद से पुणे की ओर उड़ान भरते हुए मधुमक्खियों के झुंड के हमले का शिकार हो गई, जिस वजह से उड़ान में देरी हो गई। इस उड़ान के दौरान फ्लाइट में 65 यात्री सवार थे।
मधुमक्खियों ने नहीं उड़ने दिया एयर इंडिया का विमान, सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी खामी
Source : News Nation Bureau