/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/23/62-Ravindra-Gaikwad.jpg)
एयर इंडिया के विमान से यात्रा के दौरान केबिन क्रू मेंबर को शिवसेना के सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने चप्पलों से पिटाई कर दी। क्रू मेंबर से मारपीट के बाद विमान कंपनी ने शिवसेना के सांसद को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है।
इससे पहले सासंद ने आरोप लगाया था कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है, हालंकि क्रू मेंबर के साथ मारपीट की बात कबूल की है। रविंद्र गायकवाड़ ने कहा कि एयर इंडिया उनसे माफी मांगे।
घटना के बाद पीड़ित कर्मचारी और एयर इंडिया की ओर से सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जबकि एयर इंडिया ने अब कर्मचारियों के विरोध के बाद सांसद को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है।
Air India staff is agitated, hence we are blacklisting this MP(Shiv Sena's Ravindra Gaikwad): Harinder Singh,Delhi Airport Manager to ANI pic.twitter.com/KrYTEvoYJQ
— ANI (@ANI_news) March 23, 2017
ब्लैकलिस्टेड करने का मतलब अब रविंद्र गायकवाड़ अब एयर इंडिया के विमान से यात्रा नहीं कर पाएंगे। घटना के बाद शिवसेना ने भी अपने सांसद से जवाब मांगा है। इस घटना की निंदा कई नेताओं ने की है।
WATCH: Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad admits that he beat an Air India staff member with slippers,remains defiant pic.twitter.com/1ws5nYptkn
— ANI (@ANI_news) March 23, 2017
गायकवाड़ ने कहा, 'हमने कर्मचारी के साथ मारपीट की। आप मुझसे यह उम्मीद कर सकते हैं कि मैं उनसे गाली सुनुं।' रविंद्र गायकवाड़ ने कहा कि मैंने 25 बार चप्पल मारी। क्योंकि वो मुझे गाली दे रहा था मेरे साथ बदतमीजी कर रहा था।
इसे भी पढ़ेंः (VIDEO) शिवसेना सांसद के खिलाफ FIR, एयर इंडिया के कर्मचारी को सैंडिल से पीटा था
एयर इंडिया कर्मचारी ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को दी है। जिसके बाद एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाया है और मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन भी कर दिया है।
इसे भी पढ़ेंः शिवसेना ने सामना में लिखा, राम मंदिर के लिए सुप्रीम कोर्ट नहीं पीएम मोदी का आदेश चाहिये
हालांकि इस मामले को लेकर शिवसेना सांसद रविद्र गायकवाड़ ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को चिट्ठी लिखी है। विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू को भी इस मामले में चिट्ठी लिखकर इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
Source : News Nation Bureau