Air India ने यौन उत्पीड़न मामले में दोषी ठहराए गए वरिष्ठ पायलट को फिर से किया नियुक्त

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि समिति ने कैप्टन सचिन गुप्ता पर ‘भारी जुर्माना’ लगाया है. गुप्ता ने अब सजा के खिलाफ उच्च प्राधिकरण से अपील की है.

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि समिति ने कैप्टन सचिन गुप्ता पर ‘भारी जुर्माना’ लगाया है. गुप्ता ने अब सजा के खिलाफ उच्च प्राधिकरण से अपील की है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Plane

Air India( Photo Credit : फाइल फोटो)

महिला सहकर्मी के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद पिछले साल मई में निलंबित किए गए Air India के एक वरिष्ठ पायलट को सेवा में बहाल कर दिया गया है. हालांकि पायलट को आंतरिक समिति की जांच में दोषी पाया गया है और उस पर ‘भारी जुर्माना’ लगाया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि समिति ने कैप्टन सचिन गुप्ता पर ‘भारी जुर्माना’ लगाया है. गुप्ता ने अब सजा के खिलाफ उच्च प्राधिकरण से अपील की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मोहन भागवत ने हिंदुत्व की गढ़ी बेहद ही सुंदर परिभाषा, कहा- भाषा, जाति से भले अलग लेकिन....

एअर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक (उत्तरी क्षेत्र), पी एस नेगी ने इस मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘एअर इंडिया की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) ने जांच की और कैप्टन सचिन गुप्ता को दुराचार के आरोपों में दोषी पाया. उन्होंने बताया कि अनुशासनात्मक कार्रवाई करने वाले प्राधिकरण ने कैप्टन सचिन गुप्ता पर कंपनी के सेवा नियम के तहत तत्काल ‘भारी जुर्माना’ लगाया.

यह भी पढ़ें: जनसंख्या के कारण देश की आर्थिक स्थिति हो रही खराब, लाया जाए दो बच्चों का कानून : महंत नरेंद्र गिरी

उन्होंने बताया, ‘इन सेवा नियमों को ध्यान में रखते हुए, कैप्टन सचिन गुप्ता ने दी गई सजा के खिलाफ अब अगले उच्च प्राधिकरण/सीएमडी (अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक) के समक्ष अपील दायर की है. गुण-दोष के आधार पर उक्त अपील की जांच की जाएगी और योग्य अपीलीय प्राधिकारी उचित समय पर इस मामले पर विचार करेगा.’ एअर इंडिया के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि गुप्ता को अनुदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. 

Advertisment