एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के वक्त रन-वे से फिसल घास में जा फंसा

सभी यात्री सुरक्षित हैं, विमान से सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के वक्त रन-वे से फिसल घास में जा फंसा

air-india-plane-veers-off-the-taxi-way-after-landing

एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसल घास में जाकर फंस गया. विमान मंगलौर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरा था. एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुबई से मंगलौर एयरपोर्ट आ रहा था. मंगलौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसलकर दूर घास में जाकर फंस गया. पैक्स को डिबोर्ड कर लिया गया है. ऑपरेशन सामान्य है. जल्द ही प्लेन को रन-वे पर ले लिया जाएगा. दुबई से शाम 5.40 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस को रवाना किया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें - पुणे दीवार ढहने का मामला: विपुल अग्रवाल और विवेक अग्रवाल को 2 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

विमान में फंसे यात्री ने बताया कि फ्लाइट स्किड हो गई है. फ्लाइट रनवे को क्रॉस करती हुई स्किड हो गई. इसके बाद घास में जाकर मिट्टी में फंस गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं. किसी को कोई परेशानी नहीं हुई. सभी यात्री को विमान से निकाल लिया गया है.

इससे पहले भी मुंबई से अमेरिका के लिए उड़ान भरी एयर इंडिया की एक फ्लाइट हड़कंप मच गया था. फ्लाइट्स में बम हमले की धमकी मिली थी. जिससे हड़कंप मच गया था. पायलटों को जानकारी दी गई कि किसी अज्ञात शख्स ने ई-मेल के जरिए धमकी दी है. 

HIGHLIGHTS

  • विमान रनवे से फिसलकर घास में जा फंसा
  • सभी यात्री सुरक्षित
  • सभी को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया
Manglore Air India air india express Plane taxi way
      
Advertisment