New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/11/air-india-76.jpg)
Stone in Food( Photo Credit : @ani)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Stone in Food( Photo Credit : @ani)
एयर इंडिया (Air India) में बुजुर्ग महिला के साथ अभद्र व्यवहार के बाद एक और मामले ने तूल पकड़ा है. यह मामला महिला के खाने में कंकड़ मिलने का है. महिला ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है. उसने खाने से निकला कंकड़ अपने हाथ में लिया है. ट्विटर के बैकग्राउंड में लिखा था कि भोजन में पत्थर के टुकड़े. महिला ने इस मामले में शिकायती अंदाज में कैप्शन लिखा 'पत्थर मुक्त भोजन सुनिश्चित करने के लिए आपको संसाधनों और पैसे की जरूरत नहीं है. आज उन्हें फ्लाइट AI 215 में यह खाना मिला. चालक दल को इस बारे में बताया गया है. इस तरह की लापरवाही को अस्वीकार्य माना जाएगा.'
You don’t need resources and money to ensure stone-free food Air India (@airindiain). This is what I received in my food served in the flight AI 215 today. Crew member Ms. Jadon was informed.
— Sarvapriya Sangwan (@DrSarvapriya) January 8, 2023
This kind of negligence is unacceptable. #airIndia pic.twitter.com/L3lGxgrVbz
इस शिकायत पर एयरइंडिया ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा कि प्रिय महोदया, इस मामलों को संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई की जाएगी. कुछ देर बाद हम आपसे दोबारा संपर्क करेंगे. इस मामले को संज्ञान में लाने के लिए हम आपकी सराहना करते हैं. इस ट्वीट के बाद अन्य यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करनी आरंभ कर दी. एक यूजर ने कहा कि जिस तरह से जेआरडी टाटा ने एयरलाइन के मानक बनाए वह आज नहीं दिख रहे हैं.
ये भी पढें: Weather Update: दिल्ली-NCR में क्या जारी रहेगी कड़ाके की ठंड? जानें IMD का पूर्वानुमान
अब टाटा एक बार फिर मालिक के रूप में सामने आया है तो अब सेवाएं निचले स्तर पर क्यों जा रही हैं. क्या यहां कोई कॉपोरेट निरीक्षण नहीं होता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. एक ने लिखा कि उसने भी खाने की गुणवत्ता संबंधि शिकायत की थी मगर इसे सुना नहीं गया.
गौरतलब है कि हाल ही में एक बुजुर्ग महिला के साथ एयरइंडिया में अभद्र व्यवहार की घटना सामने आई. इसमें एक शख्स पर बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का आरोप है. आरोपी शख्स शंकर मिश्रा को बंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. उसे नौकरी से निकाल दिया गया है. वहीं एक और घटना में एयर इंडिया में सवार एक शख्स ने नशे में धुत होकर महिला के कंबल पर पेशाब कर दिया था.
HIGHLIGHTS