Air India की फ्लाइट में महिला को परोसा कंकड़ वाला खाना, जानें फिर क्या हुआ  

एयर इंडिया (Air India) में बुजुर्ग महिला के साथ अभद्र व्यवहार के बाद एक और मामले ने तूल पकड़ा है. यह मामला महिला के खाने में कंकड़ मिलने का है. महिला ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
air India

Stone in Food( Photo Credit : @ani)

एयर इंडिया (Air India) में बुजुर्ग महिला के साथ अभद्र व्यवहार के बाद एक और मामले ने तूल पकड़ा है. यह मामला महिला के खाने में कंकड़ मिलने का है. महिला ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है. उसने खाने से निकला कंकड़ अपने हाथ में लिया है. ट्विटर के बैकग्राउंड में लिखा था कि भोजन में पत्थर के टुकड़े. महिला ने इस मामले में शिकायती अंदाज में कैप्शन लिखा 'पत्थर मुक्त भोजन सुनिश्चित करने के लिए आपको संसाधनों और पैसे की जरूरत नहीं है. आज उन्हें फ्लाइट AI 215 में यह खाना मिला. चालक दल को इस बारे में बताया गया है. इस तरह की लापरवाही को अस्वीकार्य माना जाएगा.' 

Advertisment

 

इस शिकायत पर एयरइंडिया ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा कि प्रिय महोदया, इस मामलों को संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई की जाएगी. कुछ देर बाद हम आपसे दोबारा संपर्क करेंगे. इस मामले को संज्ञान में लाने के लिए हम आपकी सराहना करते हैं. इस ट्वीट के बाद अन्य यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करनी आरंभ कर दी. एक यूजर ने कहा कि जिस तरह से जेआरडी टाटा ने एयरलाइन के मानक बनाए वह आज नहीं दिख रहे हैं.

ये भी पढें: Weather Update: दिल्ली-NCR में क्या जारी रहेगी कड़ाके की ठंड? जानें IMD का पूर्वानुमान

अब टाटा एक बार फिर मालिक के रूप में सामने आया है तो अब सेवाएं निचले स्तर पर क्यों जा रही हैं. क्या यहां कोई कॉपोरेट निरीक्षण नहीं होता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. एक ने लिखा कि उसने भी खाने की गुणवत्ता संबंधि शिकायत की थी मगर इसे सुना नहीं गया. 

गौरतलब है कि हाल ही में एक बुजुर्ग महिला के साथ एयरइंडिया में अभद्र व्यवहार की घटना सामने आई. इसमें एक शख्स पर बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का आरोप है. आरोपी शख्स शंकर मिश्रा को बंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. उसे नौकरी से निकाल दिया गया है. वहीं एक और घटना में एयर इंडिया में सवार एक शख्स ने नशे में धुत होकर महिला के कंबल पर पेशाब कर दिया था.

 

HIGHLIGHTS

  • महिला ने खाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली 
  • एयर इंडिया ने ट्विटर पर महिला को दिया जवाब 
  • ट्विटर पर लोगों ने एयरलाइन की सेवाओं पर उठाए सवाल 
Stone in Food Air India newsnation Air India Flights एयर इंडिया फ्लाइट्स Air India Pee Gate newsnation news newsnationtv
      
Advertisment