लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब एयर इंडिया ऑफिस का एक चपरासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद पूरे ऑफिल को सील कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक शख्स एयर इंडिया आफिस में कमर्शियल डिपार्टमेंट के GM के आफिस में काम करता था. फिलहाल उसको कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन सभी का रिकॉर्ड निकाला जा रहा है जिनसे वो मिला है. इसी के साथ उसके परिवार को भी क्वारंटाइन कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: मुश्किल में भारतीय, वीजा, OIC Card निलंबित होने से अमेरिका से नहीं लौट पा रहे
फिलहाल पूरे ऑफिस को सील कर दिया गया है. आफिस को पूरी तरह सेनेटाइज़ किया जाएगा उसके बाद खोला जाएगा. बता दें, देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है. सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के 46,008 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 22,454 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO : हसीन जहां के टिकटॉक वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे भौचक्के
वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 31.73 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. सोमवार सुबह से कुल 87 मौतों में से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 36 लोगों की मौत हुई. इसके बाद गुजरात में 20, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हुई. पश्चिम बंगाल में पांच और हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. देश में अब तक इस वायरस से कुल 2,293 लोगों की मौत हो चुकी है