Women's Day 2019: एयर इंडिया International Women's Day पर उड़ाएगा खास फ्लाइट

एयर इंडिया की कुल 12 अंतर्राष्ट्रीय और 40 घरेलू उड़ाने फीमेल क्रू मेंबर्स के साथ उड़ाने की योजना है.

एयर इंडिया की कुल 12 अंतर्राष्ट्रीय और 40 घरेलू उड़ाने फीमेल क्रू मेंबर्स के साथ उड़ाने की योजना है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Women's Day 2019: एयर इंडिया International Women's Day पर उड़ाएगा खास फ्लाइट

एयर इंडिया (फाइल फोटो)

एयर इंडिया आज इंटरनेशनल वुमेंस डे पर देश-विदेश में केवल फीमेल क्रू मेंबर्स के साथ फ्लाइट उड़ाने जा रहा है. आज 8 मार्च को एयर इंडिया महिलाओं को सम्मान और उनकी कार्य क्षेत्र में दक्षता को पहचान देने के लिए ऐसा करने जा रहा है. एयर इंडिया की कुल 12 अंतर्राष्ट्रीय और 40 घरेलू उड़ाने फीमेल क्रू मेंबर्स के साथ उड़ाने की योजना है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: अयोध्या मामला: सुप्रीम कोर्ट कल मध्यस्थता पर सुनाएगा फैसला,पांच जजों की बेंच करेगी सुनवाई

क्यों मनाते हैं इंटरनेशनल वुमेंस डे

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (IWD) हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है 1917 में महिलाओं द्वारा सोवियत रूस में मताधिकार हासिल करने के बाद, 8 मार्च को यह दिन महिलाओं की जीत के लिए मनाया जाने लगा. यह दिन मुख्य रूप से समाजवादी आंदोलन और साम्यवादी देशों द्वारा मनाया गया जब तक कि इसे 1975 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा अपनाया नहीं गया.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, सोनिया गांधी रायबरेली से लड़ेंगी चुनाव

एयर इंडिया के बारे में

एयर इंडिया भारत की अग्रणी एयरलाइन है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. यह एयर इंडिया लिमिटेड के स्वामित्व में है, जो एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है, और एयरबस और बोइंग विमानों के बेड़े का संचालन करती है, जो 94 और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अपनी सेवाएं दे रहा है.

Source : News Nation Bureau

Air India international womens day Aviation Industry flight with only female crew members civil aviation in india
      
Advertisment