/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/08/airindia-87.jpg)
एयर इंडिया
मुंबई एयरपोर्ट पर 1,000 से ज्यादा ठेका कर्मचारियों के गुरुवार की सुबह से हड़ताल पर चले जाने के कारण कम से कम तीन दर्जन घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई, जिससे दिवाली पर यात्रा कर रहे हजारों यात्री प्रभावित हुए. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया, 'मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. (एआईएटीएसएल) के कर्मचारियों की एकाएक हड़ताल के कारण कुछ उड़ानों में देरी हुई है. हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं और उड़ानों को दुरुस्त करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.'
अनाधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, एआईएटीएसएल के निविदा कर्मियों ने दिवाली बोनस नहीं मिलने के कारण ही हड़ताल का फैसला किया है और शाम को इस मुद्दे पर प्रबंधन के साथ उनकी बातचीत होगी. शाम तक एआई की 37 उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिनमें औसतन दो घंटे की देरी हो रही है, ऐसे में विमान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रभावित यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एआई प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कारण दिवाली की छुट्टियां खराब हो गई हैं.
Source : IANS