मालदीव में एयर इंडिया के विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे 136 यात्री

मालदीव में एयर इंडिया का विमान आज यानी शुक्रवार को एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गया। वेलेना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का विमान गलत रनवे पर उतर गया। जिसकी वजह से विमान के दो टायर फट गए। हालांकि पायलट की सूझबूझ की वजह से 136 यात्रियों की जिंदगी पर कोई आंच नहीं आई।

मालदीव में एयर इंडिया का विमान आज यानी शुक्रवार को एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गया। वेलेना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का विमान गलत रनवे पर उतर गया। जिसकी वजह से विमान के दो टायर फट गए। हालांकि पायलट की सूझबूझ की वजह से 136 यात्रियों की जिंदगी पर कोई आंच नहीं आई।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मालदीव में एयर इंडिया के विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे 136 यात्री

लैंडिंग के समय एयर इंडिया के विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे यात्री

मालदीव में एयर इंडिया का विमान आज यानी शुक्रवार को एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गया। वेलेना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का विमान गलत रनवे पर उतर गया। जिसकी वजह से विमान के दो टायर फट गए। हालांकि पायलट की सूझबूझ की वजह से 136 यात्रियों की जिंदगी पर कोई आंच नहीं आई।

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयरपोर्ट पर विमान एक निर्माणाधीन रनवे पर उतर गया। यह रनवे 'नॉन ऑपरेशनल' था और उस पर अभी काम चल रहा था। जिसकी वजह से विमान के दो टायर फट गए। पायलट को गलत निर्देश मिलने की वजह से ऐसी घटना घटी।

वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस घटना को गंभीर बताते हुए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) को सूचित किया है। इसके ही साथ ही दोनों पायलटों को जांच के लिए रोका गया है।

एयर इंडिया फ्लाइट एआई 263 शुक्रवार को मालदीव के लिए रवाना हुई। लेकिन पायलट ने निर्माणाधिन रनवे पर विमान को उतार कर सभी यात्रियों की जान भी बचा ली।

और पढ़ें : J&K : DGP एसपी वैद के ट्रांसफर पर उमर अब्दुल्ला ने खड़े किए सवाल, जानें क्या कहा

Source : News Nation Bureau

Air India Flight maldives airport nonoperational runway Flight24
Advertisment