/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/07/ari-india-89.jpg)
लैंडिंग के समय एयर इंडिया के विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे यात्री
मालदीव में एयर इंडिया का विमान आज यानी शुक्रवार को एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गया। वेलेना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का विमान गलत रनवे पर उतर गया। जिसकी वजह से विमान के दो टायर फट गए। हालांकि पायलट की सूझबूझ की वजह से 136 यात्रियों की जिंदगी पर कोई आंच नहीं आई।
Air India flight #AI263 landed at the nonoperational runway (under construction) at Male Velana International Airport in the Maldives: Flight24 pic.twitter.com/utL4XljH8D
— ANI (@ANI) September 7, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयरपोर्ट पर विमान एक निर्माणाधीन रनवे पर उतर गया। यह रनवे 'नॉन ऑपरेशनल' था और उस पर अभी काम चल रहा था। जिसकी वजह से विमान के दो टायर फट गए। पायलट को गलत निर्देश मिलने की वजह से ऐसी घटना घटी।
#UPDATE This being a serious incident, Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) has been informed. Both the pilots have been off rostered: Directorate General of Civil Aviation (DGCA) https://t.co/z36oMW4OUQ
— ANI (@ANI) September 7, 2018
वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस घटना को गंभीर बताते हुए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) को सूचित किया है। इसके ही साथ ही दोनों पायलटों को जांच के लिए रोका गया है।
एयर इंडिया फ्लाइट एआई 263 शुक्रवार को मालदीव के लिए रवाना हुई। लेकिन पायलट ने निर्माणाधिन रनवे पर विमान को उतार कर सभी यात्रियों की जान भी बचा ली।
और पढ़ें : J&K : DGP एसपी वैद के ट्रांसफर पर उमर अब्दुल्ला ने खड़े किए सवाल, जानें क्या कहा
Source : News Nation Bureau