अल्कोहल टेस्ट में फेल कैप्टन अरविंद कठपालिया को Air India ने हटाया, निदेशक पद से हटाए गए

कथपालिया रविवार को उड़ान से पहले होनेवाली अल्कोहल की जांच में असफल हो गए. उन्हें उस वक्त नई दिल्ली से लंदन की उड़ान उड़ानी थी.

कथपालिया रविवार को उड़ान से पहले होनेवाली अल्कोहल की जांच में असफल हो गए. उन्हें उस वक्त नई दिल्ली से लंदन की उड़ान उड़ानी थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अल्कोहल टेस्ट में फेल  कैप्टन अरविंद कठपालिया को Air India ने हटाया, निदेशक पद से हटाए गए

अल्कोहल टेस्ट में फेल कैप्टन अरविंद कठपालिया को Air India ने हटाया

केंद्र सरकार ने मंगलवार को एयर इंडिया के परिचालन निदेशक अरविन्द कथपालिया को पद से हटा दिया, जब यह वरिष्ठ पायलट उड़ान से पहले होनेवाली शराब की जांच में असफल हो गया. यह जांच ब्रेथ एनलाइजर से की जाती है. नागरिक विमानन मंत्रालय ने मंगलवार के अपने आदेश में कहा कि कैप्टन कथपालिया को राष्ट्रीय उड़ान कंपनी के परिचालन निदेशक के पद से हटाया जाता है. इसके एक दिन पहले नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कथपालिया का फ्लाइंग लाइसेंस निलंबित कर दिया था.

Advertisment

कथपालिया रविवार को उड़ान से पहले होनेवाली अल्कोहल की जांच में असफल हो गए. उन्हें उस वक्त नई दिल्ली से लंदन की उड़ान उड़ानी थी.

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा, 'कैप्टन कथपालिया का बीए (ब्रीथ एनलाइजर) पॉजिटिव पाए जाने पर उनका लाइसेंस तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया है.'

और पढ़ें: Air India शुरू कर रहा गोवा के लिए सस्‍ती flight, जानें कैसे उठाएं फायदा

हवाई यात्रा के नियम 24 के मुताबिक, पायलट समेत क्रू के किसी भी सदस्य को उड़ान से 12 घंटे पहले शराब समेत किसी भी प्रकार का नशा करने की मनाही है और उड़ान से पहले इसकी जांच की जाती है.

Source : IANS

Air India pilot drunk Arvind Kathpalia drunk Air India Arvind Kathpalia Drunk air india pilot
Advertisment