logo-image

केरल के कोझिकोड में ऐसे हुआ विमान हादसा, देखें Video

केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. रनवे पर विमान लैंडिग के दौरान फिसल गया, जिससे ये दुर्घटना हुई.

Updated on: 07 Aug 2020, 10:49 PM

नई दिल्‍ली:

केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. रनवे पर विमान लैंडिग के दौरान फिसल गया, जिससे ये दुर्घटना हुई. हादसे में विमान दो हिस्सों में बंट गया है, जिसमें पायलट समेत 14 यात्रियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि विमान में सवार सभी यात्री घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. देखें वीडियो में कैसे हुआ विमान हादसा...

जानकारी के अनुसार, इस फ्लाइट की उड़ान संख्या IX1344 है. यह प्लेन दुबई से शाम 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था. शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में गिर गया. घाटी में गिरने के साथ ही प्लेन दो हिस्से में बंट गया. बताया जा रहा है कि केरल में भारी बारिश की वजह से रनवे पर जलभराव हो गया था, इसी वजह से प्लेन रनवे से आगे निकल गया और यह हादसा हो गया.