/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/01/airindiaexpress-58.jpg)
Air India Express
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का विमान एक बार फिर दुर्घनाग्रस्त होने से बच गया. दरअसल, सोमवार को विमान कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंडिग विमान रनवे से टकरा गई. हालांकि पायलट ने सावधानी से सुरक्षिच विमान की लैंडिग करवा दी और 180 पैसेंजर की जान बाल-बाव बच गई. एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 382 नाम की यह फ्लाइट दम्माम (Dammam) से कोझीकोड आ रही थी.
Air India Express IX 382 from Dammam to Kozhikode flight suffered 'tail tip' at Kozhikode Airpor today after its tail touched down the runway during landing. All 180 passengers on board are safe and no damage to aircraft has been reported. pic.twitter.com/mflDnE4nbU
— ANI (@ANI) July 1, 2019
बता दें कि इससे पहले रविवार को एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसल घास में जाकर फंस गया था. एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुबई से मंगलौर एयरपोर्ट आ रहा था तभी मंगलौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसलकर दूर घास में जाकर फंस गया था.