शुक्रवार को एयर इंडिया की 2 फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी और ये लैंडिंग यात्रियों के ख़राब स्वास्थ्य को देखते हुए किया गया।
एयर इंडिया के चेयरमेन और मेनेजिंग डायरेक्टर अश्वनि लोहानी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ‘हमने एक बार फिर से साबित कर दिया कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।‘
दरअसल शुक्रवार को एयर इंडिया का एक विमान (AI 127) दिल्ली से शिकागो की तरफ जा रहा था और दूसरा विमान (AI 174 ) सेन फ्रेनसिसको से दिल्ली की तरफ आ रहा था। इसी दौरान AI 127 में एक पैसेन्जर की तबीयत अचानक ही ख़राब हो गयी। जिसके बाद पहले तो फ्लाइट के अन्दर ही मेडिकल ट्रीटमेंट दी गई लेकिन पैसेन्जर की ख़राब हालत देखते हुए विमान को नार्वे के बोदे एयरपोर्ट पर उतार लिया गया।
24 घंटे के अन्दर ही दूसरी फ्लाइट AI 174 में एक ढ़ाई साल के बच्चे की हालत खराब हो गयी। जिसके बाद विमान को फ़िनलैंड की तरफ डायवर्ट कर दिया गया और हेलसिनकी एयरपोर्ट पर उतारकर बच्चे का इलाज़ कराया गया।
Source : News Nation Bureau