/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/01/73-air-india.jpg)
एयर इंडिया का कर्मचारियों को संदेश, खत्म नहीं होना है तो काम करें (फोटो क्रेडिट- आईएनएस)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एयर इंडिया (एआई) को पटरी पर लाने के लिए प्रफेशन और प्रोडक्टिव कार्य संस्कृति को कुंजी बताते हुए एआई के सीईओ प्रदीप सिंह खरोला ने कर्मचारियों को मैसेज भेज कहा है कि अगर खत्म नहीं होना है तो काम करके दिखाना होगा।
एयर इंडिया का कर्मचारियों को संदेश, खत्म नहीं होना है तो काम करें (फोटो क्रेडिट- आईएनएस)
एयर इंडिया (एआई) को पटरी पर लाने के लिए प्रफेशन और प्रोडक्टिव कार्य संस्कृति को कुंजी बताते हुए एआई के सीईओ प्रदीप सिंह खरोला ने कर्मचारियों को मैसेज भेज कहा है कि अगर खत्म नहीं होना है तो काम करके दिखाना होगा।
खरोला ने इसी महीने एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला है। सरकार एयर इंडिया के विनिवेश की योजना बना चुकी है और इसकी प्रक्रिया भी चालू है।
कर्मचारियों को नए साल के संदेश में खरोला ने कहा, 'एयरलाइन को संकट से निकालने की जिम्मेदारी सभी पर है। हमें पेशेवर और उत्पादक कार्य संस्कृति को अपनाना होगा।
एयरलाइन को संकट से निकालने के लिए यह जरूरी है। आपके कठिन परिश्रम से हाल के समय में कुछ परिचालन मानकों पर एयर इंडिया की स्थिति सुधरी है, लेकिन अभी हमें लम्बा रास्ता तय करना है।'
#YearEnder2017: सबसे बड़ा कर सुधार GST हुआ लागू, जानें अब तक कैसा रहा असर
सरकार फिलहाल घाटे में चल रही एयरलाइन के विनिवेश के तौर तरीके पर काम कर रही है। खरोला ने कर्मचारियों से यह भी कहा कि उन्हें अपने पूरे प्रयास करने होंगे और सभी बाधाओं को दूर करना होगा, जिससे एयरलाइन को फिर उसकी क्षमता के स्तर पर लाया जा सके।
खरोला ने कहा, 'मैं आप सभी से कहूंगा कि एयर इंडिया का गौरव और सम्मान वापस लाने के लिए आपको लगातार इस प्रयास को आगे बढ़ाना होगा।' उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 28 जून को एयर इंडिया और इसकी पांच अनुषांगियों के निजीकरण की सैद्धान्तिक मंजूरी दी थी।
यह भी पढ़ें: जब नाराज फेसबुक यूजर ने बिग बी से कहा-पैसा सब कुछ नहीं, ट्विटर पर मिला ये जवाब
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau